नवीन प्रौघोगिकी से ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कियोस्क,आदि से हम शीघ्र सुसज्जित होंगे। शुभकामनाओं सहित,
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, ग्वालियर (म.प्र)
पंजीयन क्र.001 Date : 19-07-1918
जिला मुख्यालय पन्ना में तत्कालीन सहकारी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सक्रिय प्रयासों से राज्य सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुरुप जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, ग्वालियर की स्थापना 19-07-1918 को हुई थी जिसका पंजीयन क्र.001 है।
भारतीय रिजर्व बैंक लायसेंस क्रमांक ग्रा.अ.ऋण वि.63/2012-13/05.07.2012
स्थापना वर्ष 1918 से लगातार बैंक कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु अपनी 14 शाखाओं एवं अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीणों एवं कृषकों के सामाजिक आर्थिक विकास के महान लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अपनी त्वरित सेवाएं देने हेतु कृत संकल्पित है।
बैंक का कार्यक्षेत्र संपूर्ण ग्वालियर जिले तक सीमित हैं, जिसके अंतर्गत 4 तहसील एवं 4 विकास खण्ड के समस्त ग्राम सहकारिता की परिधि में आ चुके हैं जिले के कुल कृशक परिवारो की संख्या 177863 है तथा बैंक से संबद्ध 76 कृशि सहकारी संस्थाओ की सदस्यो की संख्या 119588 है।